अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बेबी एलिफेंट का मस्ती वीडियो वायरल, ड्रोन से कैद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। जिले के जंगल से हाथियों के दल का एक और वीडियो सामने आया है। बारिश के बाद हाथी का दल जमीन पर लेटे हुए नजर आया। बड़े हाथी के पेट पर बेबी एलिफेंट चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन नहीं चढ़ पाने से जमीन पर लोटकर मस्ती करते रहा।

यह वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल का है। जहां हाथी ट्रैकर, हाथी मित्र दल और वन अमला लगातार हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं। धरमजयगढ़ क्षेत्र में सोमवार को रुक-रुककर बारिश हो रही थी। तब छाल वन परिक्षेत्र के हाटी के जंगल में हाथी मित्र दल ने हाथी दल की ड्रोन कैमरे से निगरानी की। उन्हें एक दल में बेबी एलिफेंट मस्ती करते हुए नजर आया।

इसके बाद कैमरे की नजर वहीं टिक गई। देखा गया कि पास में और भी छोटे शावक खड़े हैं। शावक जब बड़े हाथी के पेट पर नहीं चढ़ सका, तो जमीन पर लोटने लगा। पीछे से 2 बड़े हाथी भी आ गए। जानकारी के मुताबिक हाटी बीट में 7 हाथी का दल विचरण कर रहा है। धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में साल भर हाथियों की मौजूदगी होती है। ऐसे में इनकी निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाती है। सबसे अधिक हाथी छाल और धरमजयगढ़ रेंज में होते हैं।इस कारण यहां 3 ड्रोन कैमरे से उन पर नजर रखी जा रही है। इसमें 1 सामान्य और 2 थर्मल ड्रोन कैमरा है, जो रात में भी काम करता है। साथ ही 3 हाथी मित्र दल छाल और 4 धरमजयगढ़ रेंज में हैं।

 

See also  क्रिकेट स्टेडियम में मिली लाश, ड्राइवर के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त

Related posts: