अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

बॉलीवुड के सबसे महान विलेन अमरीश पुरी के द्वारा निभाए गए इन किरदारों को कभी नही भूल पाएंगे लोग !

महान हस्ती कहे जाने वाले अमरीश पूरी आज दुनिया में नहीं है लेकिन इनके जैसे किरदार कोई नहीं कर पाया।

इनका द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगो के जेहन में है और आज भी यादगार रखे जाते है।

फिल्म ‘करण अर्जुन’ में ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार यादगार बन चूका था और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में निभाए गए ‘मोगेंबो’ के किरदार जैसा आज तक कोई किरदार नहीं बना है इस फिल्म ने भी तगड़ी कमाई की थी।

फिल्म ‘घायल’ में अमरीश पूरी ने बलवंत राय का किरदार निभाया था यह किरदार भी बहुत फेमस हुआ था।

फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ में अमरीश पुरी ने अमीषा पटेल के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था जो एक पाकिस्तनि था इनके दिला भी बड़े जबरदस्त थे।

बॉलीवुड फिल्म ‘घातक’ में अमरीश पूरी ने सनी देओल के पिता का किरदार निभाया था और ये किरदार भी आज लोगो को याद है।

See also  T20 WC 2026 से पहले ICC को झटका—Geostar ने 3 अरब डॉलर की डील से पीछे हटे, भारत में प्रसारण पर संकट?