अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

बोरियाकला हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुलिस की रेड, गांजा तस्कर गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। गांजा के साथ आरोपी राजकमल यादव गिरफ्तार हुआ है, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत बोरियाकला स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने खण्डहर में एक व्यक्ति गांजा बिक्री कर रहा है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजकमल यादव निवासी बोरियाकला मुजगहन का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी राजकमल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 842 ग्राम गांजा कीमती लगभग 11,000 रूपये, बिक्री रकम 1100 रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 161/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र कुमार यादव, आर. महिपाल सिंह, विकाश शर्मा, किसलय मिश्रा तथा थाना मुजगहन से सउनि. दीपक साहू एवं आर. विजय रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

गिरफ्तार आरोपी – राजकमल यादव पिता राजू यादव उम्र 28 साल निवासी ब्लॉक 51, म.नं.-113 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पीली बिल्डिंग बोरियाकला थाना मुजगहन जिला रायपुर।

See also  सीएम साय ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों के समक्ष प्रदेश की अपार संभावनाओं को किया साझा

Related posts: