अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ब्लू वाटर में नहाने गए दो छात्र डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

Raipur Breaking News : ब्लू वाटर में नहाने गए दो छात्र डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,रायपुर। नया रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां घूमने पहुंचे दो स्कूली छात्रों की ब्लू वाटर में नहाने के दौरान डूब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। यह घटना माना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पानी में डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों छात्र कक्षा 10वीं में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि 7 से 8 दोस्तों का एक ग्रुप आज ब्लू वाटर घूमने पहुंचा था। इसी दौरान सभी ब्लू वाटर में नहाने उतरे, इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने जब उन्हें पानी में डूबता देखा, तो शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी। वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

मामले की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

See also  वक्ता मंच का छत्तीसगढ़ी काव्य गोष्ठी 1 फरवरी को