भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाज की मिमिक्री कर उसे भयंकर तरीके से ट्रोल किया।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद अपने अनोखे सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में रहे। हर बार भारत के खिलाफ विकेट लेने के बाद वह आंखें मटकाते हैं, लेकिन यह सेलिब्रेशन अक्सर उनकी टीम के हारने के साथ जुड़ जाता है।
इस साल फरवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी अबरार ने भारत के खिलाफ ऐसा ही किया था। उन्होंने शुभमन गिल को आउट करने के बाद आंखें मटकाईं। उस मैच में गिल 20 रन पर पवेलियन लौटे, लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबला 6 विकेट से और 45 गेंदें बचाकर जीत लिया।
ताजा मामला एशिया कप फाइनल का है, जब अबरार ने संजू सैमसन को 24 रनों पर साहिबाजादा फरहान के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने फिर से अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया। लेकिन यह सेलिब्रेशन उनके लिए मनहूस साबित हुआ, क्योंकि भारत के खिलाफ जब भी उन्होंने ऐसा किया, उनकी टीम हार ही गई।
वहीं पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी अबरार अहमद को ट्रोल कर दिया. दरअसल- अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद का स्टाइल कॉपी किया.
वैसे 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज और 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबलों में अबरार अहमद ने यह सेलिब्रेशन नहीं किया। भारतीय टीम अब चैम्पियन बन चुकी है। सूर्या और उनकी टीम ने दुबई में रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। टी20 फॉर्मेट में (2016, 2022) यह भारतीय टीम की तीसरी एशिया कप जीत रही।
23 सितंबर को पाकिस्तान ने श्रीलंका को सुपर फोर मुकाबले में 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में भी अबरार ने ड्रामा काटा था. तब उन्होंने वानिंदु हसरंगा की नकल की थी, बाद में श्रीलंकाई स्पिनर ने मैच के दूसरे हिस्से में एक बार नहीं, बल्कि दो बार उनकी नकल की.





