अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

भारत के पलटवार से दहशत में पाकिस्तान, आकाश मिसाइल का इस्तेमाल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, India Pakistan War Situation: भारत लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर रहा है. बीती रात पाकिस्तान के हवाई हमलों की कोशिशों को पस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के सात आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे सात घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ढेर किए गए घुसपैठिए जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं.

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की यह कोशिश उस समय की गई, जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य जगह पर सेना के प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान की सेना के हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

भारतीय सेना ने बताया कि 8 और 9 मई 2025 की रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की गई थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.

आतंक के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान गुरुवार को जम्मू कश्मीर से लेकर जैसलमेर तक हिन्दुस्तान के करीब 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया और सीजफायर उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

See also  समय रैना ने कहा , 'कुशा के साथ उनका रिश्ता पहले जैसा नहीं '

वो हथियार जिसने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के

8 मई 2025 को पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश को भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. भारतीय सेना के आकाश, MRSAM, Zu-23, L-70, और शिल्का जैसी उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये प्रणालियां भारत की वायु रक्षा रणनीति का अभिन्न हिस्सा हैं. दुश्मन के हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम हैं. 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, चंडीगढ़, और अन्य 15 शहरों में भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की

यह हमला 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ. ऑपरेशन सिंदूर-1 में भारत ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.
पाकिस्तान के हमले को भारत की एकीकृत काउंटर-यूएएस (UAS) ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों, जैसे आकाश, MRSAM, Zu-23, L-70, और शिल्का ने निष्प्रभावी कर दिया.

आकाश मिसाइल प्रणाली
आकाश भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एक मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल प्रणाली है, जिसे डीआरडीओ (DRDO) ने डिज़ाइन किया है. यह भारतीय सेना और वायुसेना की रीढ़ है.

विशेषताएं

रेंज: 25-30 किलोमीटर

लक्ष्य: फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइलें

ऊंचाई: 18 किलोमीटर तक

मार्गदर्शन प्रणाली: रडार-आधारित कमांड गाइडेंस

सटीकता: 90% से अधिक

तैनाती: मोबाइल लॉन्चर, जो इसे लचीलापन प्रदान करता है

योगदान: आकाश मिसाइल प्रणाली ने श्रीनगर की ओर बढ़ रहे एक पाकिस्तानी JF-17 जेट को नष्ट किया. इस प्रणाली ने ड्रोनों और मिसाइलों को ट्रैक और नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

See also  नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं संसद, थोड़ी देर में शपथग्रहण