अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर में अलग-अलग 6 मंदिरों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। शातिर चोर जुगल सूर्यवंशी तखतपुर के आजाद नगर का निवासी है। दरअसल शनिवार की रात तखतपुर के अलग-अलग मंदिरों में शातिर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इन मंदिरों से सोने चांदी के आभूषण दान पेटी समेत अन्य कीमती मसरुका चोरी किया था, जिस की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

0771-3585154, 82690-47222
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नशेड़ी चोर अपना चप्पल और वारदात में उपयोग किया गया लोहे का रॉड छोड़कर फरार हो गया था। घटना की रिपोर्ट मिलने पर तखतपुर पुलिस हरकत में आई और संदेहियों से पूछताछ करने में जुटी रही। इस दौरान चप्पल की मदद से आरोपी तक पुलिस पहुंचने में कामयाब रही। तखतपुर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी नशेड़ी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में तखतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शातिर चोर ने मंदिरों को अपना निशाना बनाया था। घटना की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222