अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर में किसान, जवान, संविधान सभा को किया संबोधित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर में किसान, जवान, संविधान सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के मंच में छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी जरिता लैतफलांग, पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह टेकाम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस बीच रायपुर में सुबह से हुई बारिश से कार्यक्रम स्थल के ग्राउंड में कई जगह पानी भर गया है। डोम में भरा पानी टपकने लगा है। फिलहाल बारिश थमने के बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई है।

कांग्रेस इस सभा के जरिए कांग्रेस DAP और खाद की किल्लत, प्रदेश में बढ़ते अपराध और शराब के अवैध कारोबार जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला। सभा के बाद खड़गे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे।

See also  चिलचिलाती धूप में राहगीरों को बांटी ठंडी छाछ