अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

महाकुम्भ प्रयागराज पर 5500 करोड़ के 167 प्रोजेक्ट लॉन्च

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, प्रायगराज:  प्रायगराज में आगामी महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5500 करोड़ की 167 विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्धघाटन किया। इससे पहले वह क्रूज़ में बैठकर अरैल घाट से संगम तट तक गए। गंगा पूजन किया और रतनजड़ित अष्टधातु से बने कुंभ कलश का कुम्भाभिषेख किया। फिर अक्षयवट की परिक्रमा की। इसके बाद जनसभा में कहा की महाकुंभ में जातियों का भेद खत्म हो जाता है। सम्प्रदायों का टकराव मिट जाता है। इसलिए यह एकता का महायज्ञ है।

See also  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर