अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

महासमुंद में मिला कोरोना का नया मामला, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, महासमुंद। जिले से भी कोरोना के मामले सामने आया है। जहां एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि, महासमुंद जिले में 10 लोगों की कोरोना की जांच हुई। जिसमें एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।

वहीं इस वक्त देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 7 हजार के पार हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। यहां अब तक 2053 एक्टिव केस सामने आ गए हैं। इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ-साथ कर्नाटक और हरियाणा में भी नए मामले मिल रहे हैं।

See also  छत्तीसगढ़ : रेल लाइन पर किया ऐसा काम तो चली जाएगी आपकी जान