अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

महिला मरीज गंभीर, मेकाहारा के डॉक्टर छुट्टी दे रहे।

महिला मरीज की हालत गंभीर, और छुट्टी दे रहे मेकाहारा के डॉक्टर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मेकाहारा अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 13 सितंबर को एक महिला की डिलीवरी की गई थी। नवजात बच्चे की कंडीशन भी गंभीर थी। मेकाहारा में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बाद बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा था।

डिलीवरी के बाद मेकाहारा के डॉक्टरों ने मां को स्टीचेस लगाए थे, जो 25 सितंबर की रात काटे गए। लेकिन अंदर के स्टीचेस खुल गए। पति तबरेज के अनुसार, पत्नी लगातार दर्द में है, लेकिन कोई डॉक्टर उसे नहीं देख रहा। नर्स सिर्फ सफाई करके गई। डॉक्टरों ने कहा था कि आज छुट्टी मिलेगी, जबकि महिला की हालत गंभीर है।

See also  श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र अब यूनेस्को के "Memory of the World Register" में शामिल