अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

माँ के दर्शन करने गये और घर से 7 लाख रूपए पार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , रायपुर।   यह मामला टिकरापारा स्थित रावतपुरा फेस 1 का है, यहां चोरों ने देवेंद्र मत्स्यपाल के घर से सोने के गहने, नकदी समेत करीब 7 लाख रुपये के सामान पार कर दिए। रायपुर के पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के घर चोरी हुई हैं । चोरों ने इंजीनियर के घर को उस वक्‍त निशाना बनाया जब वह अपने परिवार के साथ मां दंतेश्‍वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा गए थे, तब उनके घर में चोरी की एक बड़ी घटना हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जब उन्हें चोरी के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं ।  पुलिस ने कहा कि चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पुलिस चोरों की पहचान के लिए घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।

See also  10 जनवरी को लाटरी में भाग ले और पाए पीएम आवास