माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के नतीजों से पहले शुरू की टोल फ्री नंबर की सुविधा
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों से पहले छात्रों को मानसिक सहयोग देने के लिए एक टोल फ्री नंबर (18002334363) शुरू किया है। इस सुविधा का उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो परिणाम को लेकर तनाव में होते हैं। अभी से हर दिन 20–25 कॉल आ रहे हैं, जिनमें अधिकतर छात्र पूछ रहे हैं कि रिजल्ट कब आएगा। साथ ही कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें फोन करके पैसे मांगने की कोशिश की जा रही है, यह कहकर कि वे उन्हें पास करवा देंगे। मंडल के अधिकारी ऐसे सवालों का सही जवाब देकर छात्रों को सही मार्गदर्शन दे रहे हैं।