अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मामा की लापरवाही से भांजे की करंट से मौत

मामा की लापरवाही से भांजे की मौत, करंट से झुलसा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़: तमनार थाना क्षेत्र में मामा की लापरवाही से करंट तार की चपेट में आने से उसके भांजे की मौत हो गई। भांजा घर लौटकर खेत शौच के लिए गया था और करंट तार को छू गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास तार मिले, हाथ और कंधे पर झुलसने के निशान थे। मामले में मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पेलमा का रहने वाला मनोहर नायक (65 साल) अपने खेत के फसल को जंगली-जानवर से बचाने के लिए करंट तार लगाया था। जहां शनिवार को उसका भांजा मनोज पटेल (28 साल) कंपनी में काम कर वापस लौटा और खेत की ओर शौच के लिए गया था। तभी अचानक वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।

इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश की, तो देर शाम मनोज पटेल के शव को खेत के पास देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

See also  Horoscope Today 2 july: शुभ योग बनने से इन पांच राशि के लोगों को मिलेगा धन लाभ, कार्यों में मिलेगी सफलता