अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने ट्विटर पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया। इस महान महिला क्रिकेट ने 1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया था।
मिताली ने वन-डे फोर्मेट में डेब्यू किया था और आयरलैंड के खिलाफ इस डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था। उन्होंने वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर के रूप में करियर समाप्ति कि घोषणा की है। टेस्ट में वह भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाजी हैं।







