अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई और स्पेन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेश लाना , प्रौद्योगिकी साझाकरण को प्रोत्साहित करना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।
विज्ञप्ति के अनुसार, यादव रविवार दोपहर दुबई के लिए रवाना होंगे । पहुँचते ही, वे कई जाने-माने लोगों से मिलेंगे और उन्हें मध्य प्रदेश की खूबियों के बारे में बताएँगे। वे निवेश, शिक्षा और मध्य प्रदेश तथा दुबई के बीच मज़बूत सांस्कृतिक संबंधों के निर्माण पर बात करेंगे । वे वहाँ रह रहे भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे।
अपनी यात्रा के दौरान, यादव दुबई में एक मंदिर भी जाएंगे, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। इसके अलावा, वह दुबई में पहला अंतरराष्ट्रीय रोड शो भी करेंगे ।
यादव का यह दौरा कई बैठकों के साथ शुरू होगा। शुरुआती बैठक में लंच के साथ-साथ महत्वपूर्ण चर्चाएँ होंगी। इस बैठक में रिलायंस ग्रुप एसआर के उपाध्यक्ष फरहान अंसारी के साथ-साथ अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाही भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश और दुबई के बीच रणनीतिक निवेश सहयोग, शिक्षा, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, संसदीय संवाद और सांस्कृतिक मैत्री जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके बाद यादव दुबई में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे ।
मुख्यमंत्री अबू धाबी स्थित भव्य बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन करेंगे। इस मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में रखी थी। यह मंदिर मध्य पूर्व क्षेत्र का पहला पारंपरिक पत्थर से निर्मित हिंदू मंदिर है। यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आध्यात्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक सद्भाव का जीवंत प्रतीक है। मुख्यमंत्री यादव शाम को दुबई में पर्यटन क्षेत्र पर एक गोलमेज बैठक में भाग लेंगे । इसमें पर्यटन विशेषज्ञ, होटल व्यवसायी, ट्रैवल एजेंट और अन्य हितधारक शामिल होंगे। जड़ों से फिर से जुड़ने का प्रयास
शाम को दुबई के ताज होटल में ‘एनआरआई और फ्रेंड्स ऑफ एमपी संवाद’ कार्यक्रम आयोजित होगा । इसमें 500 से ज़्यादा एनआरआई उद्यमी, पेशेवर, सांस्कृतिक प्रतिनिधि और प्रमुख संस्थागत सदस्य हिस्सा लेंगे। यह आयोजन सिर्फ़ एक औपचारिक संवाद नहीं होगा, बल्कि मुख्यमंत्री यादव की उस भावना का विस्तार होगा जिसके ज़रिए वे प्रवासी समुदाय से अपनी जड़ों से जुड़ने, अपने अनुभवों से प्रदेश को समृद्ध बनाने और अपने राज्य के विकास में भागीदार बनाने का आग्रह करेंगे। यह रणनीतिक जुड़ाव भविष्य के सामाजिक और औद्योगिक निवेश के लिए एक मज़बूत आधार तैयार करेगा। मुख्यमंत्री यादव ‘उद्योग एवं रोज़गार वर्ष 2025’ का पहला अंतर्राष्ट्रीय रोड शो भी करेंगे।
अगले दिन, मुख्यमंत्री यादव विभिन्न वैश्विक समूहों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। इन चर्चाओं में खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, आईटी, शहरी अवसंरचना, खनन, टेक्सटाइल और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त उद्यमों, तकनीकी सहयोग और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) परियोजनाओं की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
निवेशक फार्म-टू-मार्केट सप्लाई चेन, इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर-ग्रीन एनर्जी, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स, डेटा सेंटर, स्मार्ट सिटी मॉडल, रेयर अर्थ मिनरल प्रोसेसिंग, निर्यातोन्मुखी टेक्सटाइल हब और धार्मिक पर्यटन विकास से जुड़ी परियोजनाओं में विशेष रुचि दिखा रहे हैं। उसी शाम ताज होटल में ‘ मध्य प्रदेश में निवेश – बिजनेस फोरम’ का आयोजन किया जाएगा।
इसमें राज्य सरकार अपनी नई औद्योगिक नीतियों, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, स्किल क्लस्टर, टेक्सटाइल पार्क, एमएसएमई ज़ोन और प्रमुख पर्यटन निवेश योजनाओं को वैश्विक निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इस फोरम के माध्यम से निवेश प्रस्तावों, एमओयू और संभावित संयुक्त परियोजनाओं की प्रारंभिक रूपरेखा पर भी चर्चा की जाएगी।