अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय से लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, कहा – जीएसटी दरों में बदलाव विकसित भारत के लिए होगा मील का पत्थर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,रायपुर। लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ ने हाल ही में जीएसटी दरों में किए गए ऐतिहासिक बदलाव का स्वागत किया है। इस निर्णय को देश के उद्योग जगत, व्यापारियों, उपभोक्ताओं और विशेषकर छोटे उद्यमियों के लिए बड़ा परिवर्तनकारी कदम माना जा रहा है।

कल लघु उद्योग भारती, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दूरदर्शी निर्णय के प्रति आभार पत्र सौंपा। बैठक सौहार्दपूर्ण और फलदायी रही। इस अवसर पर संगठन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यह कदम न केवल कर संरचना को सरल बनाएगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को भी नई गति प्रदान करेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जीएसटी में किया गया यह परिवर्तन छोटे उद्योगों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा, उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहन देगा एवं कारीगरों और व्यापारियों के लिए आर्थिक मजबूती का मार्ग खोलेगा। इससे उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा और देश की आर्थिक वृद्धि को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ ने इसे “जन-जन के जीवन को सरल, सुलभ और समृद्ध बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के संकल्प का प्रमाण” बताया और कहा कि यह कदम वास्तव में विकसित भारत की ओर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

See also  हमारा शहर, हमारे व्यापारी फिर क्यों करें ऑनलाईन खरीदारी - कैट