अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मृतक किसान के परिजन को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी गई।

मृतक किसान के परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद मिली

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट राहत के तहत जिला प्रशासन ने ग्राम राटाकाट, तहसील आरंग, जिला रायपुर के स्वर्गीय शंकरलाल निषाद के परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। प्रतिवेदन के अनुसार 7 अप्रैल 2025 को शंकरलाल निषाद की खेत में दवाई छिड़कते समय मधुमक्खियों के काटने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आरंग तहसीलदार आरंग द्वारा शासन को प्रतिवेदन भेजा गया था।

छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नवा रायपुर के प्रावधानों के अनुसार मृतक किसान की पत्नी, दशमत निषाद को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। प्रोजेक्ट राहत के तहत यह प्रकरण 15 दिनों के भीतर निपटाया गया और पीड़ित परिवार को मदद प्रदान की गई। यह मामला 16 सितंबर 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद 30 सितंबर 2025 को अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस) ने दशमत निषाद को स्वीकृति पत्र सौंपा।

यह राशि “प्राकृतिक आपदाओं से राहत मद” से जारी की जाएगी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इसे मृतक परिवार की आर्थिक सहारा और समर्थन के लिए स्वीकृत किया।

 

See also  पार्षद ने विरोध कर रहे बीजेपी नेता पर किया हमला, गाली गलौज भी की