अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

“मेकाहारा अस्पताल की 173 से ज्यादा मशीनें बंद, मरीज परेशान”

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  प्रदेश के सबसे बड़े मेकाहारा अस्पताल में मरीजों को मशीनें होने के बाद भी जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल में सालों से कई जांच की मशीनें बंद हैं। इस कारण मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर जांच करवाना पड़ रहा है।  इस मामले को 24 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद हेल्थ कमिश्नर शिक्षा राजपूत ने बीते दिनों अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया और बंद पड़ी मशीनों की जानकारी मांगी। अस्पताल में 173 से ज्यादा छोटी-बड़ी मशीनें बंद हैं। कई मशीनें सालों से बंद हैं। मेंटेनेंस अनुबंध नहीं होने के कारण मशीनों का मेंटेनेंस नहीं हुआ है। इस कारण इन्हें चालू नहीं किया जा सका है।

See also  वेतन विसंगति को लेकर पटवारी आज हड़ताल पर