अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

मोबाइल शॉप संचालक को जान से मरने की धमकी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी में मोबाइल शॉप संचालक को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत फरियादी योगेन्द्र पाल ने एसपी से की है। जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी योगेन्द्र पाल की श्रीराम मोबाइल के नाम से दुकान हैं। वे अपना मोबाइल दुकान खोल रहा था, उसी समय विजय नगर निवासी गोपी निर्मलकर, प्रकाश पाण्डे और अन्य एक्टीवा से घर के पास आये और गालु-गलौज करने लगे, विरोध करने पर जान से मार की धमकी दी। इस घटना से डरा हुआ फरियादी पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, एवं प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

 

See also  छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली लैंडिंग की इजाज़त,आरएसएस-भाजपा पर लगाए आरोप...