अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : केंद्र सरकार ने आखिरकार वर्ष 2026 की जनगणना के साथ ही जाति जनगणना कराने की घोषणा कर दी है। सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम है। सरकार का यह कदम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नेता राहुल गांधी की दूरदर्शिता, अथक संघर्ष और जनहित के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की जीत है। यह फैसला सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि गांधी की जुझारू और बुलंद आवाज का नतीजा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रवक्ता और उज्जैन जिले के प्रभारी संतोष सिंह गौतम ने शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।