अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

यह लड़की ढूँढ रही है बॉयफ्रेंड, शर्त मानने पर देगी सालाना 60 लाख रुपये…

इस दुनिया में किसी के भी प्यार को पाना आसान नहीं होता है, मेहनत ओर अपनत्व रखना पड़ताहै। फिर चाहे हो वो सच्चा प्यार हो या कोई रिश्तेदारी। आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जो अपने लिए एक बॉयफ्रेंड ढूंढ रही है और बॉयफ्रेंड मिलने के बाद उसने उसके सामने एक अजीब सी शर्त भी रखी है।

असल में बात यह है कि इस लड़की ने सिर्फ 17 साल की उम्र में एक बड़ी लॉटरी जिसकी कुल राशि 1 मिलियन पौंड (8.82 करोड़ रूपये) जीती थी।यह लड़की ने लॉटरी के माध्यम से इतनी छोटी सी ही उम्र में ही करोड़ो की मालकिन बन गई थी । यह ब्रिटेन की रहने वाली है और इस लड़की का नाम जेन पार्क है। यह लॉटरी उसे 6 साल पहले लगी थी और आज इसकी उम्र 23 साल है। लेकिन 6 साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस लड़की को अपना जीवन मे सच्चा प्यार नहीं मिला।

इस लड़की का कहना है कि जो भी लड़का इसकी जिंदगी में आता है, वह इसके पैसे से प्यार करता है, इससे नहीं। ऐसे में जेन काफी अकेलापन महसूस कर रही है और अब वह अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए जेन ने एक वेबसाइट भी बनाई है। और अब वह इस वेबसाइट के जरिये अपने लिए एक सच्चा प्यार और जीवनसाथी ढूंढ रही है।

इसके लिए कोई भी आम व्यक्ति आवेदन कर सकता है और जेन ने कहा है कि अगर इसके जरिये उन्हें उन व्यक्तियों में से किसी व्यक्ति का साथ अच्छा लगता है, और अगर उन्हें अपने जीवन का अपना सच्चा प्यार मिल जाता है, तो वह उस व्यक्ति को सालाना 60 लाख रूपये का देगी। लेकिन उसमे उस व्यक्ति को जेन के पैसे से प्यार नहीं, बल्कि जेन से सच्चा प्यार होना चाहिए और वह लड़का अपने प्रेम के साथ वफादार भी होना चाहिए, तभी जेन उस लड़के को एक साल के लिए 60 लाख देगी।

See also  एक ऐसा आइलैंड, जहां सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह दिखते हैं सिर्फ केकड़े ही केकड़े...