अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए देश विदेश

यात्री अलर्ट—1 दिसंबर से तत्काल टिकट का नया नियम, भूल भारी पड़ सकती है।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट तभी जारी होगा जब यात्री द्वारा बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को सही तरीके से सत्यापित किया जाएगा.

तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम: रायपुर. रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए अब ओटीपी सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पश्चिम रेलवे 1 दिसंबर 2025 की रात 00:00 बजे से यह नई व्यवस्था लागू करेगा.

शुरुआत में यह प्रणाली मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन 12009/12010) पर लागू होगी. नई व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट तभी जारी होगा जब यात्री द्वारा बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को सही तरीके से सत्यापित किया जाएगा.

बिना ओटीपी वेरिफिकेशन के टिकट जारी नहीं होगा. यह ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों, आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप सभी माध्यमों पर अनिवार्य होगा. रेलवे का कहना है कि इस कदम से तत्काल बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और असली यात्रियों को टिकट मिलने में अधिक सुविधा मिलेगी.

See also  Train Derail: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई लोगों के घायल होने की खबर