युवती की फांसी पर लटकती मिली लाश, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के गंगा नगर में किराए के मकान में रहने वाली युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इधर युवती के स्वजन ने साथ रहने वाले युवक पर संदेह व्यक्त करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पिता ने कहा बेटी की हुई है हत्या
प्रियंका के पिता शरद ने कहा कि उनकी बेटी के शरीर में खंरोच के निशान है। इसके अलावा उसके नाक से खून भी निकला है। उन्होंने साथ रहने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शरद और परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया है।
कोरबा जिले के रजगामार में रहने वाले शरद नायक की बेटी प्रियंका नायक(22) छत्तीस माल में ब्यूटिशियन का काम करती थी। उसके साथ मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के टिकारी का रहने वाला सूरज भी काम करता था और दोनों एक ही कमरे में रहते थे।
मंगलवार की शाम प्रियंका के कमरे से बदबू आई तो पास में रहने वाले युवक ने उनका कमरा खोल दिया। कमरे में प्रियंका की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कमरा सील कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी प्रियंका के स्वजन को दी गई। देर रात शरद नायक और उनके परिवार वाले भी शहर पहुंच गए। बुधवार की सुबह स्वजन की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया गया। इसके बाद शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
कमरे में मिली शराब की बोतल और डिस्पोजल
युवती की लाश मिलने की जानकारी पर पुलिस की टीम ने मंगलवार की शाम कमरा सील कर दिया था। बुधवार की सुबह कमरा खोला गया तो वहां पर शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल मिले। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि सोमवार की रात प्रियंका, सूरज और उनके दोस्तों ने कमरे में पार्टी की थी। इस दौरान उन्होंने शराब भी पी थी। पीने खाने के बाद सूरज और प्रियंका के दोस्त वहां से चले गए थे।