अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Rishabh Pant On Yuvraj Singh Tweet: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने एक तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऋषभ पंत की इश मैच विनिंग पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ था. युवराज ने इस ट्वीट के जरिए पंत की धमाकेदार पारी के पीछे अपना हाथ बताया था. युवराज के इस ट्वीट का जवाब देकर अब पंत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।



पंत ने दिया युवराज के ट्वीट का जवाब इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए निर्णायक वनडे मैच में ऋषभ पंत ने 110.61 की स्ट्राइक रेट से 113 गेंदों में 125 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।
8 साल इंग्लैंड में किया ये कारनामा ऋषभ पंत इस शानदार पारी के बाद ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। टीम इंडिया की 2014 के बाद इंग्लैंड में पहली बार वनडे सीरीज जीती है. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर वे इंग्लैंड को 39 साल हराने में कामयाब रही थी. इस मैच में ऋषभ पंत के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 71 रन बनाए थे और 4 विकेट भी हासिल किए थे।


