अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

यूथ वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रन टारगेट दिया।

यूथ वनडे : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दिया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, ब्रिस्बेन: भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए 281 रन का लक्ष्य रखा। भारत पहले दो मैच जीत चुका है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए। टीम इंडिया को 10 के स्कोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में बड़ा झटका लगा। आयुष 4 गेंदों में इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद 36 के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी भी पवेलियन लौट चुके थे। वैभव ने इस पारी में 20 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। यहां से विहान मल्होत्रा ने वेदांत त्रिवेदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विहान ने 52 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।

वेदांत ने राहुल कुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इस साझेदारी ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। वेदांत ने 92 गेंदों में 8 चौकों के साथ 86 रन बनाए। इसके अलावा, राहुल कुमार ने 84 गेंदों में 62 रन टीम के खाते में जोड़े।

ऑस्ट्रेलियाई खेमे से विल बायरोम और केसी बार्टन ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन और कप्तान विल मालाजचुक ने 1-1 शिकार किए। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को 225/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने 30.3 ओवरों में जीत दर्ज की थी।

वहीं, सीरीज के दूसरे मुकाबले में 300 रन बनाने के बाद भारत अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 47.2 ओवरों में महज 249 रन पर समेट दिया था। इसी के साथ भारतीय टीम ने 51 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

See also  गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी