अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रतनपुर ध्वजा यात्रा समापन: MLA शुक्ला की 200 किमी पदयात्रा पूरी।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर. नवरात्र की षष्ठी तिथि पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा ने 200 किलोमीटर की दूरी पूरी कर समाप्त हुई. रविवार की रात यह यात्रा रतनपुर पहुंची, जहां मां महामाया के दर्शन कर इसका समापन हुआ. इस अवसर पर प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप भी पदयात्रा में शामिल हुए और पदयात्रियों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

रविवार को यात्रा के छठवें दिन सेंदरी लोफंदी, अमतरा, पेंडरवा, रानीगांव और मदनपुर होते हुए ध्वजा यात्रा रात आठ बजे रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची। वनमंत्री केदार कश्यप विशेष रूप से शामिल हुए और पदयात्रियों संग पैदल चलते हुए मंदिर में देवी का आशीर्वाद लिया। विधायक सुशांत शुक्ला ने उन्हें चुनरी भेंट की। मंत्री कश्यप ने कहा कि नवरात्रि में पदयात्रा कठिन साधना है और मां महामाया इस यात्रा से पूरे प्रदेश में सनातन संस्कृति की धारा प्रवाहित करें।

समापन पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कामना की कि आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश और बेलतरा विधानसभा के लोगों को सुख, समृद्धि और दीर्घायु जीवन दें। उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग से 171 किमी का संकल्प बढ़कर 200 किमी से अधिक की यात्रा में बदल गया। शुक्ला ने कहा कि विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ आगे भी क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खोलेगा।

See also  ड्यूटी से गायब TI सस्पेंड, एसपी एक्शन मोड में