अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

राजनांदगांव पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे है. स्वागत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,प्रदेश मंत्री रामू रोहरा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सचिनानंद उपासने,जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, खेम सेन और गोविंदा गुप्ता  मौजूद थे. बता दें कि अमित शाह  पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह पहली बड़ी रैली है। शाह पिछले लगभग तीन महीनों से लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें की तथा रैलियों को संबोधित किया। राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। सिंह राजनांदगांव से चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य की अन्य 70 सीट के लिए मतदान होगा।

See also  सरकार बनते ही नक्सलवाद के खिलाफ़ हमने मजबूती से लड़ी लड़ाई : विष्णुदेव साय