अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

राजभवन प्रशासनिक फेरबदल: प्रेस अधिकारी व सहायक लेखाधिकारी का हुआ ट्रांसफर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका द्वारा आज राजभवन में प्रेस अधिकारी हर्षा पौराणिक एवं सहायक लेखाधिकारी मनीष पाण्डेय के स्थानांतरण पर उन्हें नये दायित्वों और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। राज्यपाल ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है, जिससे हर शासकीय सेवक को गुजरना पड़ता है।

जहां भी कार्य करें अपना सर्वश्रेष्ठ दें और शासकीय दायित्वों के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय दें। राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर प्रसन्ना ने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में जनसंपर्क का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और उतना ही महत्वपूर्ण राजभवन के लेखाजोखा का कार्य है। दोनों अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया गया।

See also  छत्तीसगढ़ : संतान की लंबी आयु की कामना के साथ सूर्य को दिया अर्घ्य