अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट, रायपुर के प्रमुख आयोजक राजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल एवं उनकी पत्नी स्नेह लता पाल को उनके वैवाहिक जीवन के 50वें वर्ष में प्रवेश पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समिति के अन्य सम्मानित सदस्य भी उनके साथ उपस्थित रहे।
राजेश सिंह ने छठ महापर्व आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पाल परिवार को रायपुर आने का विशेष आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का भी माध्यम है।राजेश सिंह ने यह भी अवगत कराया कि हर वर्ष छठ पूजा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें और समाज में अपनी प्रतिभा को पहचान दिला सकें।
इस अवसर पर अवधेश सिंह गौतम, रविंद्र सिंह, अजय शर्मा, जयंत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।




