जबलपुर। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कुछ क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर जल भराव एवं भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित रेलखण्ड पर चलने वाली कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति-अगरतला-कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से होते हुए गुजरती है।
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (प्रत्येक गुरुवार) 19 मई 2022 से आगामी 30 जून 2022 तक कुल 07 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार) 22 मई 2022 से आगामी 03 जुलाई 2022 तक कुल 07 ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को इससे होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि ट्रेन की अधिक जानकारी रेलवे पूछताछ एनटीईएस/139 से भी प्राप्त कर सकते हैं।