अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कोयला घोटाला मामले में राज्य की ACB/EOW शाखा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल सहित तीन लोगों को गंभीर कानूनी कार्रवाई में घेर दिया है।
कोयला घोटाला मामला: यह एक गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसमें राज्य की ACB/EOW (एंटी करप्शन ब्यूरो/इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) जांच कर रही है।
रामगोपाल अग्रवाल पर कार्रवाई: प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ बेमियादी और गैरजमानती वारंट जारी किया गया है, जो यह दिखाता है कि अदालत इसे एक गहन अपराध मान रही है।
आमतौर पर अदालत चालान (चार्जशीट) दाखिल होने के बाद ही वारंट जारी करती है, लेकिन इस केस में जांच के दौरान ही वारंट जारी हुआ है, जो इसे एक असाधारण कानूनी कदम बनाता है। अदालत को संतुष्ट करने के लिए दाउद इब्राहिम से जुड़ा पूर्व न्यायिक निर्णय उद्धृत किया गया, जिससे यह साबित किया गया कि गंभीर मामलों में जांच के दौरान भी वारंट जारी किए जा सकते हैं।





