अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़: लंबे समय से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक भाई- भाई को लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) के तहत भारत छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था।लेकिन उन्होंने गलत तरीके से फर्जी वोटर आईडी बनवाने की कोशिश की, जिसके चलते रविवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि कोड़ातराई गांव में याकूब शेख के मकान में ये दोनों रह रहे हैं।गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम इफ्तिखार और अर्मिश बताए गए हैं। दोनों ने अवैध रूप से भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना ही मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) बनवाया था।





