अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

रायगढ़: घर में खून से लथपथ मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना इलाके के स्वास्तिक विहार कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान में युवती की खून से लथपथ लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानाकारी के मुताबिक, जिले के स्वास्तिक विहार कॉलोनी में एक युवती की लाश मिली है। मां रोज की तरह उस दिन भी काम के लिए घर से निकल गई। युवती घर में बिल्कुल अकेली थी। काम कर जब मां शाम को घर लौटी तो उसने देखा कि, उसकी बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन में पड़ी हुई है, औऱ उसकी मौत हो गई।

मां-बेटी को इस तरह देख कर हैरान हो गई और जोर-जोर से रोने लगी। जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतका का नाम काजल मसंद उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है।

See also  छतीसगढ़ : एडीजी हिमांशु गुप्ता होंगे नए प्रदेश के खुफिया प्रमुख