अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

रायपुर और बिलासपुर शहर सबसे ज्यादा गर्म, लू का यलो अलर्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ रही है। रायपुर, बिलासपुर में इसका असर ज्यादा है। मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिनों तक दिन के तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पारा 42 से 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
बिलासपुर बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां दिन का पारा 43.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने लोगों को तेज धूप से बचाव के साथ ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में आज दिन का तापमान 44 डिग्री और रात का तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा। बुधवार को पारा 43.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री ज्यादा है। माना एयरपोर्ट इलाके में भी अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री और रात का तापमान 27 डिग्री रहा।। तेज गर्मी के चलते राजधानी के लोग परेशान हैं। वहीं शाम के वक्त भी गर्म हवाएं चलती रही।

 

See also  छत्तीसगढ़ में 25 सौ के लालच में जिले में बढ़ गया धान का 10 हजार एकड़ रकबा