अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर के SBI ग्राहक सेवा केंद्र में लूट का मामला, आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी के फाफाडीह चौक इलाके में दिनदहाड़े हथौड़ा मारकर हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। सीसीटीवी फुटेज हाथ में होने के बाद भी तीन दिनों से पुलिस सिर्फ जांच और तलाशी अभियान की दुहाई दे रही है। लेकिन हथौड़े वाला हमलावर अब तक उसकी गिरफ्त से बाहर है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ये दिल दहला देनी वाली घटना रायपुर के फाफाडीह इलाके में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हुई थी। पहले उसने कुछ काम कराया, फिर अचानक अपने थैले से हथौड़ा निकाला और सामने बैठे संचालक याला प्रकाश के सिर पर बेरहमी से हमला कर दिया। संचालक के लहूलुहान होकर गिरते ही लुटेरे ने काउंटर से रकम साफ कर दिया। कारोबारी की हालत अस्पताल में अब भी गंभीर है। उधर गुस्साए फाफाडीह चौक के स्थानीय कारोबारियो ने गंज थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा है। लेकिन पुलिस सिर्फ जांच की दुहाई दे रही है। हथौड़ा मारकर लूट का ये पैटर्न डराने वाला है और पहली बार राजधानी रायपुर में इस तरह की कोई घटना हुई है।

See also  Horoscope Today 16 July 2022 : शनिवार का दिन इन राशियों के लिए है विशेष, जानें राशिफल