अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर: चोरी के 5 मामले में खुलासा, 3 अरेस्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। चोरी के 5 मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी संदीप देशकर द्वारा थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 14.11.2024 के 01.00 बजे रात्रि में उनके गोंदवारा रायपुर में रखे लोहे का प्लेट के टुकडे, सरिया के टुकडे, एंगल, गाटर के टुकड़ा किमती करीबन 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर दिवाल फांद कर चोरी करने की सूचना पर अपराध क्रमांक 871/2024 धारा-331(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि 02 व्यक्ति लोहे का प्लेट के टुकड़े, सरिया के टुकड़े, एंगल को चोरी कर उक्त समान को कबाड़ी में बेचे है जिसपर संदेही/आरोपी मनीष उपराड़े एवं बबलू गाडा से गहनता से पूछताछ एवं मेमोरेण्डम कथन लेने चोरी किये मशरूका लोहे का प्लेट के टुकडे, सरिया के टुकडे, एंगल, गाटर के टुकडा किमती करीबन 20,000 रूपये कबाड़ी शिवफुल यादव को बेचना बताये, जिसपर कबाडी शिवफुल यादव से उक्त समान कीमती 20,000 रू. को जप्त कर प्रकरण में सुमार वजाप्ता कर प्रकरण में धारा 305,317 (2),3 (5) बीएनएस जोड़कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त प्रकरण के आरोपियो द्वारा खमतराई थाना क्षेत्र में दिनांक 29.01.25 के 19.30 बजे से 30.01.25 के 9.00 बजे के मध्य बंसत विहार कालोनी गोदवारा के निर्माणधीन मकान से कापर पाईप एवं इलेक्ट्रानिक केनल किमती 15000 रू चोरी करना बताये उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी योगेश कुमार कटरे द्वारा थाना खमतराई में अपराध कमांक 29/25 धारा 331 (4), 305 बीएनएस दर्ज कराया है।

इसी प्रकार दिनांक 17.02.25 के 13.00 बजे से 18.02.25 के 10.40 बजे के मध्य दुर्गा ट्रांसपोर्ट गोदाम शीतला पारा उरकुरा का ताला तोड़कर नट बोल्ट और पीतल का स्टर्ड राड 15 नग कि. 10000 रू को चोरी करना बताये उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी संतोष भानुका द्वारा थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 331 (4), 305 बीएनएस दर्ज कराया है।

See also  इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, एक मज़दूर की मौत

इसी प्रकार दिनांक 22.2.25 के 20.00 बजे से 23.2.25 के 7.00 बजे के मध्य पेंट इन्डस्ट्रीज उरकुरा का ताला तोड़कर अंदर रखे एल्युमिनम के गोल्ड 08 नग होल्डर 30 नग व प्लेट 04 नग कि. 40000 रू को चोरी करना बताये उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी रॉकी पांडे द्वारा थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 239/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस दर्ज कराया है। साथ ही आरोपीगणों द्वारा दिनांक 08.03.2025 के 18.30 बजे से 10.03.2025 के 11.00 बजे के मध्य सराक ब्रदर्स गोदाम यातायात थाना के पीछे भनपुरी में कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर रखे एल्युमिनियम स्टीक, नट बोल्ट, कॉपर रॉड, रबर वायर एवं अन्य सामान कीमती करीबन 40,000 रू को चोरी करना बताये उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी अमित श्रीवास द्वारा थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 265/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस दर्ज कराया है।

  • गिरफ्तार आरोपी
  • 01. मनीष उपराड़े पिता दयाराम उपराड़े उम्र 30 वर्ष साकिन गोंदिया हाल पता रामेश्वर नगर दुर्गा मंदिर के सामने भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
  • 02. बबलू गाडा पिता भईया राम गाडा उम्र 45 वर्ष साकिन व्यापनखत्री थाना पचपेडी जिला बिलासपुर हाल पता भास्कर के घर शीतला मंदिर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
  • 03. शिवफुल यादव पिता शिव गोविन्द यादव उम्र 30 वर्ष साकिन गोवारिया गुजुर थाना भरतपुर जिला चित्रकुट (उ.प्र.) हाल पता अनुप तिवारी के घर झण्डा चौक शिवानंद नगर खमतराई रायपुर।