अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

रायपुर बीजेपी दफ्तर में पदभार ग्रहण कार्यक्रम कुछ देर में

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। आज सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय में पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के तीन नवनियुक्त महामंत्री पदभार ग्रहण करेंगे। नवीन मार्कण्डेय, यशवंत जैन, अखिलेश सोनी पदभार ग्रहण करेंगे।

वहीं, दूसरी ओर ये कहा जा रहा है कि सीएम साय के विदेश दौरे के बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है। बता दें कि कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है।

गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

See also  तहसील कार्यालय को मनमर्जी चला रहे अधिकारी और कर्मचारी