अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर: मालगाड़ी के 4 ड‍िब्बे पटरी से उतरे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मालगाड़ी डिरेल हो गई है। इस बार जांजगीर-चांपा जिले में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। इसके बाद से एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुला लिया गया है। अब डिब्बों को वापस पटरी में लाने का काम किया जा रहा है।

हादसा जिले के नैला स्टेशन के पास हुआ है। बताया गया है कि नैला स्टेशन से एक कोयला से लोड मालगाड़ी मध्यप्रदेश के जैतहरी जा रही थी। गाड़ी अभी नैला स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि कुछ दूर में ये हादसा हो गया। एक-एक कर 4 डिब्बे पटरी् से नीचे उतर गए। सुबह 11 बजे के आस-पास ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलती है कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।

See also  RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जूदेव की प्रतिमा का किया आवरण