अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

रायपुर में आज नक्सल प्रभावित राज्यों के पुलिस अफसरों की अहम बैठक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। नक्सल प्रभावित राज्यों के आला पुलिस अफसरों की बैठक आज नवा रायपुर में होगी। इसमें सीआरपीएफ,बीएसएफ, और आईटीबीपी के डीजी भी रहेंगे। बैठक में नक्सल अभियान तेज करने की रणनीति पर चर्चा होगी।

बैठक नवा रायपुर के मे-फेयर रिसार्ट होने जा रही है। इसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी व नक्सल अभियान से जुड़े आला अफसर रहेंगे। बताया गया कि बैठक में अब नक्सलियों के खिलाफ अभियान की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, और आगे के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का संकल्प दिया है।इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।

See also  रात में सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान: सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, लापरवाही पर थाना प्रभारी को नोटिस, मुस्तैद जवानों को मिला इनाम