अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। करोड़ो रूपये गबन करने वाला केमप्लास्ट प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का एकाउटेंट सागर तिवारी गिरफ्तार हो गया है। अनुराग अग्रवाल ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विधानसभा रायपुर रोड पर रमा वर्ल्ड के बाजू कचना में उसके कंपनी केमप्लास्ट प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड का कार्यालय है। कार्यालय में सागर तिवारी एकाउटेंट के पद पर कार्यरत है। कंपनी की वित्तीय लेन-देन ऑनलाईन बैकिंग के द्वारा करने की जिम्मेदारी सागर तिवारी का है, जो अपने जिम्मेदारी के निर्वहन करते हुये दिनांक 01.07.2024 से अब तक अवैध तरीके से कंपनी के खाते से अपने निजी लाभ के लिये विभिन्न खातों में ऑनलाईन ट्रांजेक्शन कर 1,20,00,000/-रूपये (एक करोड़ बीस लाख रूपये) का गबन करके अमानत में ख्यानत किया गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा रायपुर में अपराध क्रमांक 357/25 धारा 316(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी सागर तिवारी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त करोड़ो रूपये गबन करने की घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी सागर तिवारी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
सागर तिवारी पिता भागीरथी तिवारी उम्र 30 साल निवासी अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।