अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर में भाजपा पार्षदों का हंगामा : स्मार्ट सिटी योजना में घोटाले का आरोप लगाकर की नारेबाजी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। रायपुर नगर-निगम के मुख्यालय को भाजपा पार्षदों ने घेर कर नारेबाजी की। शुक्रवार को बड़ी तादाद में अलग-अलग वार्ड के पार्षद अपने समर्थकों के साथ नगर निगम मुख्यालय पहुंचे।

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के जिला स्तर के नेता भी शामिल हुए। रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि नगर निगम प्रशासन जनता को सुविधा देने के मामले में कोई काम नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमृत मिशन योजना के तहत बेहद स्तरहीन कार्य चल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्मार्ट सिटी योजना में घोटाले हो रहे हैं।

 

शहर में जल संकट है कई इलाकों में जलभराव हो रहा है। मगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। इन्हीं मुद्दों को लेकर शुक्रवार की दोपहर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे पार्षदों ने नगर निगम के गेट के बाहर बैठ कर नारेबाजी शुरू कर दी। सब ने हाथ में अलग-अलग नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी। सभी ने महापौर एजाज ढेबर पर लोगों के हितों के लिए काम न करने के आरोप लगाए।

See also  सीएम साय : वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा