अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

रायपुर में 13 रेत घाट में से पांच में रोज हो रहा अवैध खनन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। अवैध रेत खनन के दौरान कांस्टेबल की मौत के बाद रायपुर जिले के रेत घाटों में भी सख्ती शुरू कर दी गई है। जिले में अभी 13 रेत घाट हैं। 8 घाट ही पर्यावरण का क्लीयरेंस और पंजी रेत घाट संचालकों को मिली है। पर्यावरण की अनुमति नहीं मिली है। इसके बावजूद इन पांच रेत घाटों में धड़ल्ले से हर दिन अवैध खनन हो रहा है। खनिज विभाग के अफसरों का दावा है कि अवैध खुदाई पर रोज कार्रवाई की जा रही है।

खनिज विभाग के अफसरों ने शुक्रवार को बताया कि 2024-25 में अवैध रेत उत्पादन के 53 मामलों में 42 लाख 96300, अवैध परिवहन के 819 मामलों में 2 करोड़ 24 लाख 14900 और रेत का अवैध भंडारण के 4 मामलों में 2.59 लाख की वसूली की गई है। कुल 876 प्रकरणों में 2 करोड़ 69 लाख 70200 रूपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। अवैध रेत खनन को लेकर जहां से भी शिकायत आ रही है वहां तुरंत जांच टीम भी भेजी जा रही है।

विभाग के उप-संचालक किशोर गोलछा ने बताया कि 2025-26 में 15 मई 2025 तक की स्थिति में अवैध रेत उत्पादन के 1 मामला सामने आया है, जिसमें 59 हजार का जुर्माना वसूला किया गया है। वहीं बिना पिट पास के चल रही गाड़ियों के 80 मामलों में 20 लाख 90600 की वसूली हुई है।

See also  होली त्योहार से जुड़े वीडियो विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट