रायपुर में 28 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 15 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवाएं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।सरयूपारिण ब्राह्मण सभा, रायपुर के तत्वावधान में रविवार 28 दिसंबर 2025 को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सरयूपारिण ब्राह्मण सभा भवन (तुलसी भवन), संजय नगर, रिंग रोड नंबर-1, रायपुर में आयोजित होगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच, आवश्यक दवाइयों का वितरण एवं जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। शिविर में 15 से अधिक अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आभास शुक्ला, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. देव मिश्रा, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. इतिशा मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील शर्मा, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार भाण्डे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकृति जैन, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. विकास द्विवेदी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश शर्मा, बोन डेंसिटी / ऑर्थो प्लांटर विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अंकित शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गौरीश पटेल एवं थायराइड जांच विशेषज्ञ श्री अजीत तिवारी अपनी सेवाएं देंगे।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर स्वास्थ्य जांच कराएं। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस शिविर का आयोजन डॉ. सुरेश शुक्ला (अध्यक्ष) एवं सरयूपारिण ब्राह्मण सभा रायपुर के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
अधिक जानकारी व पंजीकरण हेतु संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं।





