राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत, बीच गाड़ी से उतरकर खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से की मुलाकात
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिहार। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार सुबह कटिहार जिले के कुरसेला से अपनी वोटर अधिकार यात्रा की औपचारिक शुरुआत की। सुबह आठ बजे उन्होंने कुरसेला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद यात्रा आगे बढ़ी।
मखाना किसानों से खेत में उतरकर बातचीत
यात्रा के दौरान राहुल गांधी सीधे खेतों में पहुंचे और मखाना किसानों से मुलाकात की। सामने आए वीडियो में उन्हें किसानों के बीच बातचीत करते और उनकी समस्याएं सुनते हुए देखा जा सकता है। किसानों ने भी राहुल से अपनी रोज़मर्रा की परेशानियां साझा कीं।
जिला कांग्रेस ने झोंकी ताकत
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यकर्ताओं और नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास को कंट्रोल रूम बना दिया गया है। शुक्रवार को हुई विशेष बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई थी।
मुंगेर से भागलपुर तक का सफर
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को मुंगेर से यात्रा की शुरुआत की थी, जो देर शाम भागलपुर पहुंची। भागलपुर के घंटाघर चौक पर आयोजित सभा में राहुल गांधी ने संबोधन किया।
महागठबंधन के बड़े नेता साथ
इस यात्रा में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी शामिल रहे। यात्रा के दौरान मुंगेर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खानकाह रहमानी पहुंचे और अमीर-ए-शरीअत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की।





