अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

राहुल गांधी बोले– गांधी और पटेल हैं कांग्रेस की नींव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, ‘100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. 150 साल पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था. गांधीजी, सरदार पटेल ये कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. अभी अजय लल्लू ने कहा कि मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों के लिए काम कर रहा हूं.’
गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, ‘100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. 150 साल पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था. गांधीजी, सरदार पटेल ये कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. अभी अजय लल्लू ने कहा कि मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों के लिए काम कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना में हमने एक क्रांतिकारी कदम उठाया. जातीय जनगणना. उससे कुछ महीने पहले मैंने संसद में भाषण दिया था. मैंने पीएम मोदी के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए. देश को मालूम होना चाहिए कि इस देश में दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा, अति दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग के कितने लोग हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं सिर्फ जातीय जनगणना के पीछे नहीं हूं. जातीय जनगणना एक कदम है. मुझे यह पता लगाना था कि इस देश में किसकी कितनी भागीदारी है. उस समय मैंने कहा था कि देश का एक्स-रे होना चाहिए. पता लगाना चाहिए कि जो हमारे दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग धूप में काम करते हैं, मजदूरी करते हैं क्या सममुच में ये देश उनकी इज्जत करता है, क्या सममुच में उन्हें जगह मिलती है.’

See also  Happy Teachers Day: इन 46 शिक्षकों को मिलेगा नेशनल अवार्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी और आरएसएस ने साफ कह दिया कि हम जातीय जनगणना नहीं कराएंगे. हम जानना नहीं चाहते, हम लोगों को बताना नहीं चाहते कि इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीब सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यकों को कितनी भागीदारी मिलती है. तब मैंने सामने बोल दिया था कि आप छुपाइए जितना छुपाना है. लोकसभा में, राज्यसभा में हम आपके सामने जातीय जनगणना को लेकर कानून पास करेंगे.