अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रीवा : जिले के मऊगंज क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. दोपहर से शाम तक चली इस छापेमारी में विभाग की टीम ने 9 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और शराब बरामद की. कार्रवाई के दौरान कुल 1280 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया, जबकि करीब 1 लाख 28 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की गई.
सबसे बड़ी कार्रवाई ग्राम निरपत सिंह पहाड़ी में की गई, जहां कई घरों से महुआ लाहन बरामद हुआ. कलावती साकेत के घर से 120 किलो, नीलम साकेत से 100 किलो, मनवाती साकेत से 100 किलो, सावित्री साकेत से 100 किलो और पूजा साकेत के मकान से 120 किलो लाहन जब्त किया गया। ये सभी महिलाएं अवैध शराब निर्माण में संलिप्त पाई गईं.
इसके अलावा अन्य गांवों में भी सख्त कार्रवाई की गई. ग्राम रतंनगवा में बिमलेश जायसवाल के यहां से 120 किलो, बकूलिया में राजकली प्रजापति से 160 किलो, उमरी में श्यामकली जायसवाल से 320 किलो और ग्राम सरइहा में रामरती हरिजन के मकान से 160 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले 20 अप्रैल को भी विभाग ने इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 740 किलो महुआ लाहन और 103 पाव देशी शराब जब्त की गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 81,725 रुपये बताई गई थी.
सहायक आबकारी आयुक्त रीवा ने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल, मुख्य आरक्षक रमागोविन्द सिंह समेत अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.