अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते दो युवक गिरफ्तार

रायपुर। रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते दो पकड़े गए है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर मोतिपारा मे स्थित तिरूपति ट्रेवर्ल में रेलवे ई टिकट के अवैध व्यवसाय पकडे। इस कार्रवाई में दुकान संचालक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। वही उपस्थित गवाहों के समक्ष उक्त टिकटों के संबंध में धारा 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस देकर अधिकार पत्र की मांग करनेपर उनके द्वारा कोई अधिकार पत्र नहीं होना बताया।

तब दुकान संचालक रोशन कुमार राजपूत और कर्मचारी संदीप साहु को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध से अवगत कराकर मौजूद गवाहों के समक्ष जप्त किया। पष्चात् मौके कार्यवाही उपरांत आरोपी दुकान संचालक, कर्मचारी को धारा 143 रेलवे अधिनियम के अपराध में उसी अधिनियम की धारा 179 के तहत् गिरफ्तार किया गया व उनके विरूद्ध रेसुब पोस्ट दुर्ग में अपराध क्रमांक 2366/2023 दिनॉक 07.12.2023 धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।

1. रोशन कुमार राजपूत वल्द रिषी राजपूत, उम्र- 28 वर्ष, साकिन- म.न 130 वार्ड नम्बर 28, मोतीपारा दुर्ग

2. संदीप साहू वल्द सुरेन्द्र कुमार साहू, उम्र- 28 वर्ष, साकिन- म.न 145 प्रेम नगर सिकोला भाटा दुर्ग

See also  छत्तीसगढ़ : हेलमेट पहनने वालों को एसपी ने दिए गुलाब, बाकी को यमराज से मिले फूल...