
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर. राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में बैटरी ऑपरेटेड कार (बैटरी चलित वाहन) के विरोध में लाइसेंसी पोर्टर यानी कुलियों ने खोला मोर्चा खोल दिया है. कुलियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्टेशन में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी से की मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बैटरी ऑपरेटेड कार को बंद करने की मांग की.




