अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

लकवा की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,  मौजूदा समय में लकवा (पैरालिसिस) के मुख्य कारण जीवनशैली, खान-पान की खराब आदतें और तनाव है. लकवा एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में लोगों को पहले पता नहीं चलता और अचानक वे परेशानी में पड़ जाते हैं. लकवा जोड़ों से जुड़ी एक समस्या है, जिससे कई लोग प्रभावित होते हैं. ऐसे में लकवा की समस्या से राहत पाने के लिए आचार्य बालकृष्ण का ये उपाय जरूर अपनाएं, इससे आपको कुछ ही समय में आराम मिल सकता है.

लकवा के देसी उपाय के बारे में विस्तार से-

पतंजलि आयुर्वेद के निदेशक आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि लकवा की समस्या में आपको निर्गुन्डी के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए. रोजाना इस काढ़े को पीने से दर्द कम होता है. आचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि लकवा के साथ-साथ पोलियो के मरीजों के लिए भी रामबाण इलाज है|

ऐसे में बनाएं निर्गुन्डी के पत्तों का काढ़ा
आचार्य बालकृष्ण के बताए गये काढ़े को घर पर बनाने के लिए आपको सबसे पहले निर्गुण्डी के कुछ पत्तों को पैन में1 कप पानी में डालकर कुछ देर तक उबालना होगा. फिर इस काढ़े को रोजाना सुबह के समय पीना शुरू कर दें, कुछ ही दिन बाद आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा|

इन समस्याओं में भी फायदेमंद
इसक अलावा निर्गुन्डी काढ़ा पीने के और भी लाभ होते हैं, सिरदर्द की समस्या दूर करने में मददगार, मुंह के छालों से राहत दिलाएं, पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करनें फायदेमंद, जोड़ों के दर्द में राहत दिलाने में मददगार और बुखार में भी लाभदायक है|

See also  हार्ट अटैक का खतरा कम कर सकती है अदरक की चाय, जानें अन्य फायदे